Translate

Tuesday, May 5, 2020

एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने नगर बिलारी में लॉक डाउन के अंत तक परमानेंट स्टॉल लगाकर मास्क वितरण का कार्यक्रम शुरु किया


बिलारी,मुरादाबाद।। लॉक डाउन के चौथे चरण में एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने नगर बिलारी में लॉक डाउन के अंत तक परमानेंट स्टॉल लगाकर मास्क वितरण का कार्यक्रम शुरु कर दिया है। बिलारी कोतवाल गजेंद्र त्यागी द्वारा एंटी कोरोना टास्क फोर्स द्वारा लगाई गई निशुल्क मास्क वितरण स्टॉल का शुभारंभ सब्जी मंडी बिलारी में किया अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता संगठन व टास्क फोर्स कप्तान नोमान जमाल ने बताया कि उनकी टास्क फोर्स ने 25000 मास्क बनाए थे जिनका वितरण एंटी कोरोना टास्क फोर्स की राज्य यूनिट वह देहात क्षेत्र में वितरण के लिए भेज दिया गया है व नगर बिलारी हेतु बाजार मंडी में स्थाई स्टाल इसलिए लगाया है क्योंकि वहां नगर व देहात से हर वर्ग धर्म जाति समुदाय के जरूरतमंद लोग आते हैं और जिन पर मास्क ना होगा वह वहां से मास्क हासिल कर लेंगे बताया कि यह टास्क  फोर्स निरंतर 40 दिनों से राशन वितरण दवाइयों का वितरण प्रशासनिक अनुमति इत्यादि जन सेवाएं जनता को देती आ रही है कार्यक्रम में कस्बा इंचार्ज महेश कुमार कैप्टेन नोमान जमाल, केडेट्स बबलू मसूदी, कमर आलम, तनवीर आलम उर्फ शीटू, एज़ाज रजा, आरिफ जमाल, प्रशांत गुप्ता,इरशाद हुसैन, शान सैफी, अंकित चौधरी, तसलीम अहमद,  सकलेन रजा, जतिन गुप्ता, हम्माद सैफी, शाहिद हुसैन, मरगूब हुसैन, मौहम्मद उफक, अभिनव चौधरी, मौ० निजामुद्दीन, रेहान सिददीकी, मौहम्मद जरीफ, नूरूददीन मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: