शिवगढ,रायबरेली।। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को बांटे गए गैस सिलेंडर महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जहां क्षेत्र में पहले उज्जवला गैस की पात्र बी.पी.एल सूची की महिलाओं को लकड़ी के कण्डों में खाना बनाते व चूल्हा फूंकते हुए देखा जा सकता था और उनकी आंखों से आंसू व बीमारियों को भी देखा जा सकता था वही अमुक्त रसोई सिलेंडर मिलने के बाद खाना बनाने में बहुत सहूलियत मिलने लगी है।भाजपा नेत्री किरण तिवारी ने कहा जब से महिलाओं को उज्जवला गैस के योजनान्तर्गत नि:शुल्क गैस सिलेंडर मिले हैं तब से महिलाओं के लिए खाना बनाना आसान हो गया है। इस बारे में जब गरीब महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के अधिक दाम उनकी पहुंच से काफी दूर थे।यदि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उज्जवला गैस योजना न चलाई होती तो गैस सिलेंडर में खाना बनाना उनके लिए किसी कल्पना से कम नहीं था।तरौजा गांव की रहने वाली उज्जवला गैस योजना की लाभार्थी राजवती, रूचि, सीमा,का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन माह के लिए गैस सिलेंडर मुफ्त करके बहुत अच्छा काम किया है यदि मोदी जी तीन महीने के लिए गैस सिलेंडर नि:शुल्क न करते तो, गरीब परिवार गैस सिलेंडर न भरवा पाते क्योंकि आज तक भरवा नहीं पाए हैं। लॉकडाउन की वजह से गरीब, बेसहारा एवं दिहाड़ी मजदूरों की हालत का आलम तो बहुत ही बुरा है। लाक डाउन में उनकी जीविका पर संकट आ खड़ा हुआ है ऐसे में सिलेंडर भरवा पाना तो दूर उनके लिये अपना व अपने परिवार का पेट भर पाना बहुत ही मुश्किल साबित हो रहा है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment