Translate

Monday, May 4, 2020

जलेसर हॉटस्पॉट गांव मौके पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी


एटा। जिले में घोषित पांच हॉटस्पॉट गांवों में व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने इन गांवों में आवागमन पूरी तरह से रोक दिया है। वहीं, ग्रामीणों के सामने सब्जी, दूध आदि की परेशानी बढ़ गई है। उनका आरोप है कि आपूर्ति व्यवस्था ठीक न होने से लोग परेशान हो रहे हैं। अलीगंज क्षेत्र के गांव नावर, कोतवाली देहात के गांव वाहनपुर, थाना मारहरा क्षेत्र के गांव ओरनी और जलेसर के गांव क्यार व गनेशपुर को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है। बैरियर पर बैठी पुलिस ने गांव का आवागमन ही नहीं गलियों में घूमने वालों को भी पूरी तरह रोक दिया है। बाहनपुर में जरूरी सामान खरीदने वालों को घरों से निकलने दिया जा रहा है। अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर सब्जी व अन्य सामान सप्लाई के लिए गांवों की ही दुकानों का चयन किया गया है। लेकिन पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही है। ओरनी के लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं अब चरमाने लगी हैं, सब्जी आदि की परेशानी हो रही है लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर  लाठी भांजी। उधर जलेसर में सुबह खुले बाजारों में उमड़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही। वहीं, कुछ लोग तो मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे। यहां मौजूद पुलिस ने आगरा चौराहे पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने लाठी भांजीं। हर बाहरी व्यक्ति क्वारंटीन होगा।लेखपाल व अन्य राजस्व निरीक्षकों को बाहर से आने वाले मजदूरों व अन्य लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटीन किया जाएगा।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: