उन्नाव । गंगाघाट पुलिस ने फिर एक बार दवा लेने जा वृद्धा को फटकार कर भगायाअपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर दवा लेने जा रही वृद्ध महिला को फटकारा और वापस भेज दिया।कंचन नगर मोड़ पर बेरिकेडिंग लगाए बैठे पुलिसकर्मियों ने वृद्धा और उसके बेटे को भगाया जहां एक ओर वीआईपी लोगो को निकलने में कोई आपत्ति नहीं होतीदूसरी ओर अतिमहत्वपूर्ण कार्य से निकलने वाली जनता को पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रुतबा दिखाते हैं कंचन नगर के पास ड्यूटी पर लगे कर्मी किसी भी कार्य से जाने वाले लोगो को नहीं जाने देते हैंजबकि लॉकडाउन में जारी हुई एडवाइजरी में शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए है परंतु उससे भी आवश्यक कार्य मरीज की दवा, घरेलू उपयोगी सामान लाने व के जाने के लिए पुलिसकर्मी अपना खौफ दिखाते है।गंगाघाट पुलिस लगातार मरीजो व दैनिक उपयोगी अतिमहत्वपूर्ण सामान लेने जा रही जनता पर कड़े रुख व डंडे का प्रहार कर उन्हें धमकाती व डराती है अधिकारियों के आने की सूचना पर स्थिति सामान्य कर खुद को अव्वल दर्शाने में नहीं चूकती है गंगाघाट पुलिस बताते चले बीते दिन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने हिदायत दी थी बीमार या उससे सम्बन्धित परिजनों पर थोडी नर्मी बरतने की है।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment