Translate

Sunday, May 3, 2020

सफाईकर्मियों का योगदान अतुलनीय - मुकेश रस्तोगी

कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहे सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान

चन्द्रशेखर आजाद पार्क में व्यापार मण्डल एवं समाजसेवी व्यक्तियों ने सफाईकर्मियों का किया स्वागत


रायबरेली।। कोरोना को हराने के लिए जहाँ एक तरफ देश के चिकित्सक दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद हैं तो पुलिसकर्मी भी कानून व्यवस्था का पालन कराने और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुँचाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं।  कोरोना से जारी युद्ध में सफाईकर्मियों का योगदान भी अतुलनीय है उक्त उद्गार उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने शहर के चन्द्रशेखर आजाद पार्क में सफाईकर्मियों का स्वागत करते हुए कही।  सम्मान कार्यक्रम की शुरूआत आजादी के महानायक चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर की गयी।  श्री रस्तोगी ने सफाईकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिये गये निर्देशों के आधार पर स्वास्थ्यकर्मी हों या पुलिस कर्मी या फिर सफाईकर्मी इनके प्रति आभार जताने का यह वक्त है, वैश्विक महामारी के बीच हमारे सफाईकर्मी घर-घर जाकर कूड़ा उठाने का जो काम रहे हैं, उसके प्रति हम सब लोग उनके बहुत कृतज्ञ हैं और हम उनके आभारी भी हैं कि वह ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे बीच में हमारे मोहल्लों में फैली हुई गंदगी को साफ कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।  सफाईकर्मियों को माल्र्यापण कर स्वागत करते हुए संत गाडगे सेवक कमलेश चैधरी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जब सभी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं सफाईकर्मी बिना किसी भेदभाव के अपनी सेवायें दे रहे हैं, इनका सम्मान कर गर्व की अनुभूति हो रही है।  व्यापारी नेता अशोक गुप्ता ने समस्त जनपदवासियों से लाकडाउन का पालन करने, घरों से बाहर न निकलने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।  श्री गुप्ता ने कहा कि इन फील्ड वर्करों की मेहनत सड़कों पर दिखाई दे रही है।  व्यापारी नेता सुरेश सोनी एवं डी.बी. गुप्ता ने कहा कि अपने बेहतरीन कामों के लिए मेडिकल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों और सफाईकर्मियों की भी तारीफ की जा रही है।   मेडिकल कर्मियों के साथ-साथ सफाईकर्मियों का सम्मान किया जा रहा है, लोगों का ये बदला हुआ बर्ताव सफाईकर्मियों का उत्साह बढ़ा रहा है।  इस अवसर पर सफाई नायक राम विलास सोनकर, अम्बर हुसैन, चन्दन बाल्मीकी, मनोज कुमार, मंजू, सुमित्रा, दीपमाला, कामिनी, सुनीता, मीना, लक्ष्मी देवी, रूपा देवी, राकेश, विमल, किशोर, हीरा, सोना आदि लोगों को मास्क पहनाकर एवं माल्र्यापण कर स्वागत किया गया।  उल्लेखनीय है कि व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी व उनके सहयोगियों द्वारा लाकडाउन के प्रारम्भ से अब तक निरन्तर गरीब, असहाय लोगों के मध्य लंच पैकेट, खाद्य साम्रग्री वितरण एवं कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया जा रहा है।  स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सभासद संजय श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, राजेश श्रीमाली, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, राघवेन्द्र प्रताप, सुरेश गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव आदि लोग रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: