शाहजहाँपुर।। थाना सिंधौली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि मेरी 13 बर्षीय नाबालिक बेटी खेत पर गेहूं की बाली बीनने गांव के दक्षिण सकरिया नाले के पास गई थी वहीं एक झाले पर रहने वाले युवक ने बेटी को पकड़ कर खेत में एक मोटर के कमरे के अंदर ले गया वहां उसके साथ मारपीट , छेड़छाड़ करने के बाद उसके साथ रेप किया वही उसके साथ में छोटे छोटे भाई बहनों को भी जान से मारने की धमकी दी और लड़की से कहा घर-घर बताया तो बात ठीक नहीं जब उसने कहा कि हम घर बताएंगे तो उसने उसके साथ और मारपीट की। महिला ने इस संबंध में 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और 1090 पर भी कॉल कर सारी घटना को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को कोतवाली ले आई वहीं पूछताछ चल रही है । कोतवाल जगनारायण पांडे ने बताया कि प्रकरण अभी अभी संज्ञान में आया है जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
सिंधौली शाहजहाँपुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment