एटा। जलेसर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमराहू के मजरा क्यार में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव के एक किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। डीएम ने गांव पहुुंच फायर ब्रिगेड की गाड़ी से उसको सैनिटाइज कराया गया है। डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में सफाईकर्मियों के माध्यम से समुचित साफ-सफाई कराई जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। डीएम-एसएसपी ने फैसिलिटी सेंटर बने एक पब्लिक स्कूल में भी पहुंचकर मेडिकल टीम एवं ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम जलेसर अरुण कुमार, तहसीलदार आरके त्यागी तथा जलेसर थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment