Translate

Saturday, May 16, 2020

कोटेदार रामकुमार ने दिया सभ्यता का परिचय


उन्नाव । ग्राम सरैया में कोटेदार राम कुमार ने राशन वितरण करते समय न केवल सोशल डिशटैंश का ध्यान रखा बल्कि लोगो को पूर्ण यूनिट राशन भी दिया लोगो ने बताया कि कोटेदार राम कुमार यहाँ रह रहे गरीबो के मशीहा बने हुए है तथा पर यूनिट 5 किलो चावल तथा पर राशन कार्ड 1 किलो चना भी दे रहे है यही नही जब से लॉक डाउन चल रहा है तब से लेकर अब तक लोगो का पूर्ण रूप से ख्याल रख रहे है अगर किसी गरीब बेसहारा के पास राशन कार्ड नही है तो उसे भी राशन उपलब्ध करा रहे है उसी बीच पहुचे अपूर्ति विभाग से परीक्षक पुनीत सिंह ने मौके का जायजा लिया और कोटेदार राम कुमार के कार्य की सहराना भी की।       

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: