Translate

Monday, May 4, 2020

हंदवाडा में बलिदान हए सैनिकों को हिन्दू जागरण मंच ने श्रद्धांजलि अर्पित की


बिलारी,मुरादाबाद।। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान तथा राज्य पुलिस का एक उप निरीक्षक बलिदान हो गए। हिन्दू जागरण मंच  जिला मुरादाबाद  परिवार के साथ बलिदानी वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिद्धार्थ शेखर जिला अध्यक्ष ने कहा है कि हंदवाड़ा में हमारे जवानों और सुरक्षाकर्मियों को खोना बेहद दर्दनाक है।  रमज़ान को पवित्र महीना बताने वाले इन कट्टरपंथियों ने इस्लाम का वास्तविक चेहरा आतंकवाद की ऐसी घटनाओं से दिखला दिया है। हमारे वीर सैनिकों ने आतंकवादियों के विरुद्ध अपनी लड़ाई में अद्वितीय साहस दिखाया और देश की रक्षा करते हुए बलिदान हो गए। हम उनकी बहादुरी और बलिदान को शत-शत नमन करते हैं। भारतमाता के वीर सपूतों कर्नल आशुतोष शर्मा,  मेजर अनुज सूद,  नायक राजेश,  लांस नायक दिनेश, जम्मू कश्मीर  पुलिस के एसआई शकील काजी जी के इस बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष प्रवेन्द्र शेखावत ने कहा कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम एक साथ पूरे मेरठ प्रान्त (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के सभी जिलों / महानगर में हुए और लॉकडाउन का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने परिवार के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष चंद्र विजय सिंह जिला मंत्री सोनू चौधरी गोविंदा शर्मा सचिन सक्सेना अमित ठाकुर विपिन गोस्वामी दीपक अवस्थी जी सहित अन्य लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: