Translate

Sunday, May 3, 2020

घर पर रहकर अपनों के साथ बिताएं समय और रहें सुरक्षित : संदीप तिवारी


डीह,रायबरेली।।जहाँ एक तरफ पूरे विश्व मे कोरोना महामारी फैली है इस इस वैश्विक महामारी को देखते हुये प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश को लॉक डाउन रखा गया है क्षेत्रीय लेखपाल संदीप तिवारी(लेखपाल) ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करने के बाद ही हम सभी कोरोना महामारी से निजात पा सकते हैं संदीप तिवारी ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि अपने -अपने घरों में रहकर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है संदीप तिवारी ने  लोगों से उक्त अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करें और मुह पर मास्क ,रुमाल व गमछा लगाकर रहें यह अभियान लोगों की जिंदगी बनाने का हिस्सा है ।इसमे शासन प्रशासन का सहयोग कर खुद व समाज को सुरक्षित रखने में योगदान दें और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की संदीप तिवारी ने कहा कि देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान जारी नियमों का पालन करते हुए मुँह ढ़ककर सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से अपनायें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: