Translate

Tuesday, May 5, 2020

राशन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए नयी व्यवस्था लागू

सुबह 6 से रात 9 बजे तक मिल सकेगा राशन


उन्नाव।। जिले में राशन उपभोगताओं की करीब  21 लाख यूनिट पीडीएस (ई-पोस्) मशीन से जुड़ीं हैं। ग्रामीण छेत्रों में अक्सर सर्वर ना आने के कारण उपभोगताओं की लंबी लाइन लग जाती थी  जिस कारण बहोत समश्या होती थी।इसलिए शासन द्वारा इ-पोस् मसीन को अपडेट कर नई व्य्वस्था लागु की गई है।जिसमे इ पोस् मसीन सुबह 6 से रात्रि 9 बजे तक एक्टिव रहेगी, साथ ही पोर्टिबेलिटी की सुविधा बढ़ाई गयी है,जिस कारण राशन उपभोगता कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकतें हैं।

अमित सिंह  जिला क्राइम संवाददाता उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: