अमरपुरकाशी, बिलारी।। जेष्ठ माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि दिन सोमवार को प्रातः काल दैनिक पूजन बंधन के पश्चात अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्र वैश्विक महामारी की विभीषिका से संपूर्ण विश्व एवं देश समाज के कल्याण अर्थ प्रातः काल बिल्वपत्र विजया भांग दूर्वा पीत कनेर पुष्प मंदार पुष्पम शमी पत्र आदि के साथ लगभग 1 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए श्री ज्योति शुगर फैक्ट्री देवरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर विधि-विधान पूर्वक अपरा एकादशी को देवाधिदेव महादेव से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कष्ट निवारण हेतु शिव पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय एवं महामृत्युंजय मंत्र तथा विष्णु सहस्त्रनाम योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का विशेष जाप अनुष्ठान करके प्रार्थना किए भगवान के द्वारा हम भक्तों का अब बहुत अधिक परीक्षा ले जा चुकी है बहुत सारे भक्त बेहाल हो रहे हैं भूख प्यास पैदल चलते हुए श्रमिक भक्त पैरों में छाले पड़ गए भूख प्यास के लाले पड़ गए आप बहुत अधिक परीक्षा ना लें कष्ट से मुक्ति दें सब अपने-अपने भरण पोषण हेतु अपने कर्म करें अब कोई सहारा नहीं है विपदा में अनाथ ओके नाथ केवल आप ही तारणहार हैं इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा ने भी सहयोग किया प्रत्येक भक्त जनों को अपने मोक्ष एवं कल्याण हेतु एकादशी का पवित्र व्रत उपवास अवश्य रखना चाहिए एवं विष्णु भगवान के आराधना करना चाहिए अंत में गोमुख से आए पवित्र गंगा जल एवं तुलसी दल भक्तों को वितरित किया गया तथा बेजुबान बंदरों चिड़िया गिलहरी कबूतर स्वान आदि जीवो को फल खिलाकर जल पिलाया गया।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment