आगरा।। बरहन में भैंस चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन किसी न किसी गॉंव में भैंस चोरी हो रही हैं। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस भैस चोरों को रोकने में नाकाम दिख रही है। थाना बरहन के गॉंव जमाल नगर भैंस में ओमप्रकाश पुत्र लोकमणि निवासी जमाल नगर भैंस की भैंस रात करीब 2 बजे को चोर ले गए । जब भैंस मालिक ओमप्रकाश पुत्र लोकमन की नींद खुली तो अपनी भैंस न देखकर परेशान हो गए। इसकी सूचना 100 नम्बर पर की गई। तुरंत ही मौके पर थाना पुलिस व 100 डायल पहुंची गयी। पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।
आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment