आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। दरअसल आपको बताते चलें कि लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर कर रही कार ट्रैक्टर से जाकर टकरा गई। और ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे सभी मजदूर घायल हो गए। जिसमें कई मजदूरों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पीआरबी नंबर 7 घायलों को शांति मांगलिक अस्पताल के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाकर उपचार शुरू करा दिया है। अब आपको पूरी घटना बताते हैं। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे डौकी थाना क्षेत्र पर बमरौली कटारा की ओर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी। जिसमें तकरीबन 25 मजदूर मौजूद थे तो वहीं मथुरा की ओर से एक कार आ रही थी। डौकी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में आमने-सामने भिड़ंत हुई । जिसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में मौजूद 25 मजदूर घायल हो गए । इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरबी नंबर 7 ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मगर चिकित्सकों के मजदूरों की हालत चिंताजनक है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment