आगरा।। खंदौली ब्लौक के खांडा में सहपऊ रजवाह की पटरी काटने से सैकड़ों बीघा गेंहू व जौ की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई थी। प्रभावित किसानों की सूची एसडीएम एत्मादपुर रजनीश मिश्र ने नुकसान का लेखपाल निरंजन सिंह द्वारा करबाकर जिलाधिकारी आगरा को मुआवजे की संस्तुति सहित भेजी है।एसडीएम रजनीश मिश्र ने बताया कि लेखपाल द्वारा की गई रिपोर्ट में कुल 90 किसान की 16.559 हेक्टेयर गेहूँ की फसल पटरी कटने से प्रभावित हुई है। इस फसल से लगभग 16.90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मुआवजा दिलाने की रिपोर्ट जिलाधिकारी आगरा को भेजी गई है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment