फिरोजाबाद।। आज भारत बंद अभियान है पुलिस किस-किस की कहे और किस-किस की सुने मामला ममता नगर नई आबादी रहना का है वहां शीशी निर्माण पूर्ण रूप से गली का हो चुका था वहां एक पुरुष विदेशी यादव ने दबंगई से गली को रोक दिया गया था मौहल्ले वालों का कहना है कि हम लोगों के लिए निकलने की कोई रास्ता नहीं है और जिसका प्लाट तीन गली का है उस प्लाट वाले को कोई परेशानी नहीं है वही आज सुबह सैकड़ों महिलाएं एकत्रित हो गई और गली को खोल दिया गया महिलाओं का कहना है कि विदेशी यादव मौहल्ले के प्रति घर से 5000 रुपये की मांग की है अगर आप पांच 5000 रुपये दोगे तो गली हम खोल देंगे मौहल्लेवासी गरीब किस्म के लोग हैं कहां से पैसा देंगे इसी उपरांत चलते थानाध्यक्ष उत्तर प्रवेश कुमार सिंह को सूचना मिलते ही ssi अनिल कुमार आगरा गेट पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा वहां पहुचकर कई लोगों को हिरासत में लेकर थाना पहुँचे मामला जांच का विषय है जांच करने के बाद ही मामले को शांत कर दिया जाएगा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment