Translate

Sunday, March 4, 2018

सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ी, जनता परेशान

फिरोजाबाद।। जनपद के सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय मे दलालों का कब्ज़ा बरकरार है जहाँ सरकारी रिकॉर्ड से लेकर कम्प्यूटर तक आपरेटर कर रहे है दलाल करोड़ों रूपये के राजस्व का घपला होने का अनुमान A R T O (A) का संरक्षण प्राप्त है। भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबा सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय मे वाहन स्वामीओ को मुख्यमंत्री से कईं कई बार शिकायत भेजने के वावजूद कोई राहत नहीं मिली जवकि रिश्ववत और बडा दी गई । पूरे परिवहन विभाग मे हर पटल पर दलालो का कब्जा है परिवहन लिपिको का कार्य रिपोर्ट लगाकर दस्तखत करना है बाकी सारा कार्य दलालो ने अपने कब्जे मे कर रखा है।बताते चले सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ी, जनता परेशान है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: