मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। सोशल पीपुल्स सोसायटी ''संस्था'' द्वारा सन्तोषी माता मन्दिर प्राँगण मे भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह मे सभी राजनैतिक दलो के नेताओ व गंगा जमुनी तहजीब को चरितार्थ करते हुऐ हिन्दुओ के साथ नगर सहित शाहजहापुर व लखीमपुर से आए मुस्लिम धर्म के लोगो ने भी समारोह मे भाग लिया समारोह मे संस्था की जिला संगठन मंत्री रजनी सैनी के निर्देशन मे स्थानीय कलाकारी सास्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा राधा कृष्णा के रास की छाकियो देश भक्ति व होली गीत से ऐसा समाबॉधा कि लोग छूमने पर मजबूर हो गये मंच का संचालन संस्था के जिला महामंत्री गोविंद गुप्ता किया सोशल पीपुल्स सोसायटी द्वारा आयोजित होली मिलन समरोह मे जाति धर्म से उठकर आप जनता के साथ तमाम राजनैतिक व सामाजिक संगठनो के एक मंच पर नजर आऐ तथा सभी ने एक स्वर मे लोगो को होली की बधाई देते हुऐ राष्ट्र की उन्नति की कामना की समारोह मे सोशल पीपुल्स सोसायटी के कार्यकर्ता भी महात्मा गॉधी का सपना स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत एवं देश मे रक्त की कमी से हो रही मौतो को देखते हुऐ स्वैच्छिक रक्तदाताओ मे रक्तदान सम्बधी जागरूकता हेतु पम्पलेट आदि का भी वितरण किया व समारोह मे आंगतुक मेहमानों के लिए संस्था द्वारा जल पान की भी व्यवस्था की गई! होली मिलन समारोह के प्रारम्भ मे सोशल पीपुल्स सोसायटी के संरक्षक डा.श्यामनरायन शुक्ला व संस्थापक व अध्यक्ष बच्चू लाल द्विवेदी प्रदेश महासचिव रमाकांत द्विवेदी मण्डल मीडिया प्रभारी शिवम राठौर जिलामीडियी प्रभारी दिनेश सिहं सोमवंशी नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला व ब्लॉक अध्यक्ष शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी ब्लॉक सचिव रामप्रताप अमित सिहँ कुशवाहा आदि ने नगरचेयर मैन संदीप मेहरोत्रा शाहजहाँपुर से आए असफाक उल्ला खॉ उमा देवी चिल्ड्रन्स एकेडमी के प्रबन्धक अनिल कुमार गुप्ता दून पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डा.गुरू मेजर सिहं व्यापार मंण्डल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी आदि का फूलमालाओ व बैज एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment