आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की जान तो बच गई लेकिन बाइक सवार को इस दौरान गंभीर चोटें आई है। इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे को देखकर राहगीर और क्षेत्रीय लोग मदद को जुट गए। लोगों ने तुरन्त बाइक सवार को बाहर खींच लिया।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस घटनास्थल पहुँच गयी। पुलिस ने तुरंत घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया। लोगों के साथ बाइक सवार का कहना था अगर ऊपर वाले की मेहरबानी ना होती तो उसे अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता था।घटना के दौरान ट्रक के नीचे आई बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बहरहाल पुलिस में ट्रक नंबर से ट्रक ड्राइवर की खोजबीन के प्रयास तेज कर दिए हैं तो वहीं एत्माद्दौला पुलिस का कहना है कि इस मामले में वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है जिससे ऐसे ट्रक ड्राईवर को कड़ी सजा मिल सके।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment