Translate

Thursday, February 8, 2018

सौ नम्बर पुलिस की सवेदन हीनता ।। एम्बुलेन्स के इन्तजार एक घन्टा तड़पता रहा घायल

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  

बिठूर  । चौबेपुर थाना क्षेत्र  ब्लूबर्ड निकट बने स्पीड ब्रेकर के झटके से विक्रम मे सवार बैरी शिवराजपुर निवासी राजीव कटियार सडक पर गिर गया। और विक्रम मे फंसे काफी दूरी तक घसीटता रहा।राहगीरों ने सौ नं पुलिस को फोन किया वह आई भी पर एम्बुलेंस का इन्तजार करती रही एक घन्टे बाद आई एम्बुलेंस तब जा कर घायल तड़पता रहा बाद हस्पताल भेजा गया।पुलिस सवेदन हीन बनी रही।समझने वाली बात यह है कि हाल ही मे उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की तत्परता के लिए नई जीपे मुहय्या कराई है देखने वालो का कहना है घायल को जीप से भी हस्पताल भेजा जा सकता था।

No comments: