बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर । बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना चौकी पुलिस के तब हाथ पैर फूल गए जब पुलिस महकमे के डीआइजी की कार जब घन्टो से लगे जाम मे फंस गयी। सूत्रो की माने तो मन्धना चौराहे पर लगने वाला जाम कोई पहला वाक्यां नही। अपितु यह तो हर रोज होता है। सूत्रो की माने तो पुलिस को चौराहे पर अक्सर वाहनो से अवैध वसूली करते जरूर देखा जाता है। पर जाम के लिए कोइ कदम नही उठाया जाता है। खैर जरा सी मेहनत के बात सिपाहियों की भागदौड़ के चलते डीआइजी साहब की कार को लगे जाम से निकल सकी।
No comments:
Post a Comment