प्रशासन नहीं सुनेगा अपील करेंगे सी एम से "प्रदीप शुक्ला "
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने चेतावनी दी है कि गत काफी समय से गंगा मे दिन-दहाड़े अवैध मछली के होने वाले शिकार पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये अपील पर अपील गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों जो वास्तव में बिना किसी लालच के दिन रात मछलियों के किए जाने वाले शिकार पर नज़र रखते है।यह मानकर गर जलजीव गंगा मे न होंगे तो गंगाजल को स्वच्छता कैसे मिल पाएगी सरकारी अधिकारी वेतन लेने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दे पाते। शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों स्थानीय रामजानकी इन्टर कालेज मे आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद से गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों ने मत्स्य आखेट पर कडा प्रतिबन्ध लगाने के लिये अपील की थी ।इतना ही नहीं केन्द्रीय मंत्री उमा भारती जी को भी पत्र भेजा पर क़ोई सकारात्मक परिणाम नहीं आए इधर नव आगंतुक जिलाधिकारी को भी अपील की गई पर परिणाम नक्कार खाने में तूती की आवाज़ सुनता ही कौन है जैसा हाल रहा है।शुक्ला ने बताया कि जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्य वास्तव मे ज अ ए के ही सक्रीय सदस्य हैं जो आगामी बीस दिसम्बर को आरहे है प्रदेश केओजस्वी मुख्यमंत्री योगी जी से अपील करेंगे ताकि उनके संग्यान मे भीषण समस्या खुलासा हो और वे सम्भावी जलजीव सुरक्षा के लिये प्रशासन को गाइडलाइन दे सके।
No comments:
Post a Comment