नई तकनीक से बन रहे हैं घाट नही बहेगा बाढ़ आनें पर "तनवीर"
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। बिठूर के घाटो के जीर्णोद्धार से सम्बिन्धत विभाग के अधिकारी तनवीर अहमद ने लोगो की आशंका को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पूर्वकाल में पिलर गाड़ घाटों का निर्माण किया जाता था पर अब जो तकनिकी आई है उसे कहते हैं जो जिसके प्रयोग से अब बहाव का खतरा ख़त्म सा हो गया है। बताते चलें कि शुक्लागंज से लेकर बिठूर के तेरह घाट सामिल है जिसके जीर्णोद्धार लिए केन्द्रीय सरकार ने तिहत्तर करोड़ रुपये स्वीक्रित किए है खास बिठूर के छत्रपति,लछमी बाई,कौरव,पाण्डव,शुक्ला घाट आदि मुख्य है।इधर क्षेत्रीय लोगों बच्चा तिवारी,प्रदीप शुक्ला,राजू दीक्षित,रामेश्वर बाबा का आरोप है कि जिस तरह प्लास्टिक की थैलियों में बालू भर काम किया जारहा है शासन से दिए गए धन का दुरुपयोग करना है। नमामि गंगे इस मुद्दे पर ध्यान दे।
No comments:
Post a Comment