Translate

Thursday, December 21, 2017

जल्दी ही नगर में मीठा पानी घर घर पहुंचाया जाएगा : मेयर नूतन राठौर

फिरोजाबाद।। जनपद के जेड़ा झाल परियोजना नंदपुर ललुआ हाथवंत इंटेक डब्ल्यूटीपी ट्रीटमेंट प्लांट 1200 सौ mm का सवा मीटर पाइप लाइन का और शांति रोड जेडा झाल प्लांट का जनपद के नगर निगम की सुश्री मेयर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार जेडा झाल प्लांट के राकेश कुमार अधिशासी अभियंता और ए एई डीसी  शर्मा अन्य नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे एवं एसएसजी फर्म का निरीक्षण किया और साथ ही कहा जल्दी ही नगर में मीठा पानी घर घर पहुंचाया जाएगा ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: