Translate

Tuesday, July 14, 2020

आज NSUI कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा



शाहजहाँपुर।आज NSUI कार्यकर्ताओ ने 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमे प्रदेश महासचिव सय्यद फरहान अली जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र हुए उसके बाद सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुचे, जिसमे  मांग की कि sc/st  छत्रवृत्ति के लिए 55 % और जनरल कैटेगरी की छत्रवृत्ति के लिए 60% यूनतम अंक का प्रावधान बदल कर पुनः छत्रवृत्ति पासिंग अंको पर दी जाने का प्रावधान किया जाए कोरोना महामारी की मौजूदा परिस्थिति और विषय की गंभीरता को देखते हुए अंतिम वर्ष तथा सेमेस्टर के छात्रों को बिना परीक्षा प्रोन्नत किया जाए ,देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल व कॉलेजो की 6 माह की फीस माफ की जाए तथा जिन छात्रों की छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति शुल्क अभी बकाया है उन सभी छात्रों के बैंक खातों में प्रतिपूर्ति शुल्क और छात्रवृत्ति पहुँचाई जाए आदि मांगो को लेकर ज्ञापन दिया
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सय्यद फरहान अली जी ने कहा कि UGC व केंद्र सरकार ने जो फाइनल ईयर के छात्रों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की उस पर जल्द विचार करना चाहिए तथा उसको तत्कात बदल कर सभी छात्र छात्रा चाहे बो किसी भी ईयर के हो उनको बिना परीक्षा प्रमोट किया जाए तथा जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा जी ने कहा कि सारी मांगो पर सरकार जल्द निर्णय ले और छात्र छात्राओं के जीवन व भविष्य से खिलबाड़ करना बंद करे अगर सरकार परीक्षा कराती है तो छात्रों को कोरोना का खतरा होगा तथा nsui बिना परीक्षा की मांग करती आई है और आगे भी करती रहेगी सरकार जल्द परीक्षाएं कैंसिल कर सीधे छात्र छात्राओं को प्रमोट करे  अन्यथा की स्थिति में nsui उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, इस मौके पर साहिल बाटा ,शुभम सक्सेना ,प्रत्यूष मिश्रा ,आमिल खान,मोहसीन खान, आदित्य पांडेय,नितिन शर्मा,अब्दुल रहमान,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: