Translate

Thursday, December 21, 2017

इश्क करते करते दिल धतूरा हो गया, सिर पर जब जूती पड़ी तो इश्क पूरा हो गया

आगरा ।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र में “इश्क करते करते दिल धतूरा हो गया, सिर पर जब जूती पड़ी तो इश्क पूरा हो गया” यह पंक्तियां इस आशिक पर सटीक होती देख रही है जहां एक प्यार में अंधा प्रेमी इस तरह अंधा हो गया कि अपने प्रेम की लालसा में प्रेमिका के गांव ही पहुंच गया जहां प्रेमिका ने प्रेम भरी ढींगे भरने की तो बात अलग जहां अपने परिवारजनों के साथ मिलकर युवक की ताजपोशी जरुर करवा दी वही महिला का आरोप है कि न जाने युवक को कैसे मोबाइल नंबर मिल गया जिस पर वह  सुबह शाम फोन पर अश्लील बातें करता और एकांत जगह में बुलाने का दबाव डालता परन्तु हद तो तब हो गई जब प्रेमी ने प्रेमिका से बेहूदी भरी मांग कर दी जिससे विवश होकर अपने परिवार जनों को सारा वाक्य बताना ही मुनासिब समझा और अपने परिवार जनों के कहने पर ही युवती ने इश्क में अंधे युवक को सबक सिखाने की ठान कर युवक को अपने गांव आवल खेड़ा आने को कह दिया मोटरसाइकिल से युवक युवती के गांव पहुंचा तो युवक को युवती के परिजनों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी तरह युवक ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह आए दिन अश्लील बातें कर युवती को परेशान करने लगा। यह बात युवती ने परिजनों को बताई। परिजनों ने युवती से फोन कराकर युवक को गांव आवल खेड़ा बुला लिया। इश्क में अंधे युवक को इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि उसे आवल खेड़ा पहुंचने में देरी ना लगी वहां परिजनों ने उसे दबोच युवती और परिजनों ने उसकी लात घूंसे से जमकर धुनाई की। वहीं कुछ महिलाओं ने उसकी चप्पलों से भी इश्क का भूत उतारा परिजन आरोपी को बरहन थाने ले आए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पकड़ा गया मजनू अपने आप को नेता का पुत्र बता रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: