Translate

Thursday, December 21, 2017

कनैटा रोड पर तीन बाइक सवार घायलावस्था में पड़े मिले

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना मटसैना क्षेत्र कनैटा रोड पर तीन बाइक सवार घायलावस्था में पड़े मिले। जिन्हें उपचार के लिए मौके पर पहुँची पुलिस ,जिला अस्पताल लेकर आयी। जहाँ तीनो का नाम थाना रसूलपुर क्षेत्र मोढ़ा निवासी 42 वर्षीय रामप्रकाश दूसरा उसका पुत्र 22 वर्षीय राहुल और तीसरा मक्खनपुर क्षेत्र नगला महुआ निवासी रिषि पुत्र वीरपाल हैं। रामप्रकाश की हालत गंभीर है। घटनास्थल के बारे में जानकारी साथ आई पुलिस ने दी। वहीँ मामूली रूप से घायल रिषि का कहना था रामप्रकाश उसके मौसा हैं। दोनों ने शराब पी ली थी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: