कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शुक्रवार शाम का है वाक्या रामा हॉस्पिटल मे करने वाले डॉक्टर एवं फिजीसियन विजेंदर सिंह अपने किसी काम से मंधना चौकी के पास अपनी कार खड़ी कर दी। और उतर कर किसी का इन्तजार करने लगे इसी बीच कार मे रखा सामान पार हो गया। उनके मुताबिक उन सामानों के साथ बैग भी था जिसे चेक बुक वगैरह भी थी। उन्होने बताया चौकी इंचार्ज सहयोग करने के बजाय स्वयं को यूपी का होना बताने लगा। मेरा तो लाखो का नुक्सान होगया लाखों रुपए के उपकरण बैग में रखे हुए थे मेरी मजबूरी है उच्चाधिकारी के पास जाऊंगा और उनसे मदद मांगूगा।
Translate
Sunday, October 28, 2018
मन्धना चौकी निकट कार के अन्दर रखा ढाई लाख कीमत का सामान पार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment