Translate

Tuesday, October 23, 2018

लम्बे समयके बाद हुई चीनी मिल में रामलीला

बिलारी। बिलारी चीनी मिल परिसर में काफी समय के बाद रामलीला का मंचन किया गया भगवान राम के द्वारा रावण का वध करने के साथ ही मिल के पुरोहित दिनेश चन्द्र सती के द्वारा रावण के पुतले को आग लगाई गई भगवान श्री राम के जयकारो से चीनी मिल परिसर गूंज उठा ।सतारन गाँव के सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया ।चीनी मिल के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार,अनुज आर्य,अमित कुमार,सूरज कुमार,बंटी,महेश आदि का विशेष सहयोग रहा ।

मुरादाबाद, बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: