Translate

Wednesday, October 17, 2018

महिला थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने न्यू बंसल ग्लास कारखाने में महिलाओं को किया जागरूक

मुसीबत में मदद के लिये डॉयल करें टोल फ्री नंबर: 181/1090/1098/100

फिरोजाबाद।।  महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बुधवार को महिला थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने मक्खनपुर स्थित न्यू बंसल ग्लास कारखाने में कार्यरत महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर और आत्मरक्षार्थ आवश्यक टिप्स के साथ साथ महिला थाने का C.U.G. नंबर भी दिया तथा महिला अष्टमी के अवसर पर मिठाई व साड़ियों का भी वितरण किया।जागरूकता अभियान में थानाध्यक्ष सविता सेंगर के साथ मुख्य रूप से उ0 नि0 छत्रपाल सिंह, का0 रजनीश, का0 मधूव, का0 प्रीती जादोन एवं चालक माघवेन्दृ सिंह उपस्थित रहे।

जनआधार कल्याण समिति का जागरूकता अभियान

महिला हैल्पलाइन 1090, 180, महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा 181, चाइल्ड हैल्प लाइन 1098, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के लिए 102, 108, फायर ब्रिगेड 101, G.R.P हैल्पलाइन1512, 9454404444 एवं तत्काल पुलिस सहायता के लिये डॉयल 100 का प्रयोग करें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: