Translate

Sunday, October 28, 2018

अनुशासन और सच्ची लगन से लच्छ की हो सकती हैं प्राप्ति :केशरी नाथ त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अनुशासन ब्यक्ति को समाज मे ब्यक्ति को प्रतिष्ठित करता तो है साथ ही उसे महान भी बना देता है।तो सच्ची लगन उसे उसके लच्छ प्राप्ति मे सहायता करती है जिसके चलते असाध्य दीखने वाला काम भी सुलभता को दिला देता है। यह दिव्य प्रेरणा दायक सन्देश पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल काशीनाथ त्रिपाठी ने मन्धना के रामा विश्वविद्यालय मे आयोजित प्रथम दीच्छान्त समारोह मे मुख्य अतिथी के रूप मे कहे। उन्होने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया । उनका यहाँ पहुचने पर मालाओ से आयोजको द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह के दौरान 33छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।एमबीबीएस, एमडी, पीडीएस, एमडीएस, बीटेक, एमटेक, बीएससी एग्रीकल्चर,जर्नलिस्ट संकाय के होनहार को प्रशस्ति किया गया। इसी क्रम मे पीआरओ प्रणव सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओ स्वर्ण पदक हासिल कर संस्थान को गौर्वान्वित किया है। समारोह मे कानपुर नगर के कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी विजय  विश्वास पन्त,अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र,आईजी आलोक सिंह,निदेशक प्रतीक सिंह,कुलसचिव प्रभातरंजन,उप कुल सचिव प्रभात शुक्ला,कुलाधिपति सूरज सिंह कुशवाहा अपने खुले दिल से जहाँ आगन्तुकों का अभिव्यक्ति किया वहीं पुरष्कार प्राप्त छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की मंगल कामना की साथ ही आज की उपलब्धी के लिए बधाई दी। शुभारम्भ के मध्य छात्राओं ने सरस्वती वन्दना स्वागत गीत बाद राष्ट्र गीत गाया।

No comments: