मुरादाबाद।। जिले के एक लाख से ज्यादा परिवार के मुखिया को प्रधान मंत्री का हस्ताक्षर युक्त पत्र मिलेगा ।इस पत्र में पीएम की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है ।पत्र पर परिवार के मुखिया का नाम ओर सदस्यों की संख्या भी अंकित की गयी है इसके अलावा बार कोड भी दिया गया है,जिसे स्कैन करने पर परिवार की जानकारी मिल जायेगी ।इस पत्र में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधान मंत्री दय वंदना योजना,मुद्रा योजना,प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना,आयुष्मान भारत,50करोड परिवार को पाँच लाख का स्वास्थय बीमा आदि योजनाओं के बारे में प्रधान मंत्री की ओर से पत्र जारी हुआ है ।इन् पत्रों का वितरण स्वास्थय विभाग के कर्मचारी करेंगे ।एक लाख से ज्यादा पत्र मुरादाबाद पहुँच चुके हैं ।
मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment