Translate

Friday, October 26, 2018

511 छात्रो पर एक सहायक अध्यापक पढाई का बंटाधार ,बीएसए का आदेश भी हवा मे

आगरा।। प्राथमिक विद्यालय श्यामो की हालत बहुत ही खराब है यहाँ 511बच्चो पर मात्र एक सहायक अध्यापक है व एक शिक्षामित्र तेनात है जिस सम्बन्ध में कई बार विभाग को लिखित शिकायती पत्र देकर अव गत कराया लेकिन कुछ नही हुआ ,पिछले दो महीने से तो लगतार लिखित मे शिकायत की जा रही है लेकिन कुछ नही हो रहा है हाँ पिछली आख्या मे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपनी आख्या मे दो अस्थाई अध्यापक भेजने का लिखित आश्वसन 28 सितम्बर को दिया था लेकिन आज तक महावीर व फराज मलिक विध्यालय नही आये ,एक अध्यापक 16अक्तूबर से जरुर आया गया है। वही लोगो की मांग है कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अबिल्म्ब 12अध्यापक भेजने का कष्ट करे।जेसे नोफरी मे 121 बच्चे रेजिस्टर्ड है। 7अध्यापक है !जुनियर हाई स्कूल फतेहाबाद (थानेके सामने) मे 30 बच्चे 7अध्यापक है। वही समाजसेवी विजयसिंह लोधी(मुखिया)ने मुख्य विकासअधिकारी से अबिल्मब गाँव का दौरा कर समस्या का हल करने की माँग की है।दूसरी ओर श्री लोधी ने चेतवनी दी है कि यदि आपने जल्दी ध्यान नही दिया तो 30 से श्यामो मे विद्यालय के गेट पर भूखहडताल पर बेठ जाऊंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: