Translate

Thursday, October 25, 2018

खेत में भूसी को लेकर हुई जमकर मारपीट

बण्डा,शाहजहाँपुर।। थाना बंडा क्षेत्र के बिलसंडा रोड स्थित राइस मिल पर हुए विवाद मे दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक ग्राम बंडा निवासी दर्शन सिंह पुत्र बल सिंह ने पुलिस पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि उनके द्वारा ग्राम बंडा निवासी देवेंद्र सिंह का खेत ठेके पर लिया गया था जो कि एचआर जिंदल मिल के निकट है मिल से निकलने वाली भूसी व राख वल सिंह के खेत में जाती है जिससे हर साल कई वीघे फसलें बर्बाद हो रही हैं ।जिसकी शिकायत बुधवार को दर्शन सिंह ने मिल मालिक पियूष से की जिस पर पियूष कुमार रोहित व वहां मौजूद तीन चार अज्ञात लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी ।वहीं मिल मालिक पियूष ने दर्शन सिंह अवनीश राजवीर बल सिंह पर ₹50000 रुपए निकालने व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बण्डा,शाहजहाँपुर से शिवकुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: