Translate

Sunday, October 28, 2018

मोहम्मदी के बच्चों की प्रस्तुति हम भी है तैयार कार्यक्रम ने मचाई धूम

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मेला श्री राम लीला मोहम्मदी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कल "हम भी हैं तैयार" बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता  संपन्न की गई  जिसमें क्षेत्र के तमाम युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुति से जमकर धूम मचाई प्रस्तुत देख दर्शकों के चेहरे खिल उठे साथ ही दर्शकों ने तालियों के साथ रात भर कलाकारों का हौसला अफजाई किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धौराहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा व क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । साथ में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ब्लॉक प्रमुख आशीष रस्तोगी बरबर चेयरमैन नसरीन बानो नगर अध्यछ सौरभ गुप्ता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सभासद अनुपम गुप्ता सहित मोहम्मदी नगर पालिका के सभी सभासद व अन्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में पुवाया निवासी गुरु राधिकेस दास शर्मा , सिदार्थ मिश्र , पलिया निवासी गोविंद हमाल रजनी सैनी विनोद श्रीवास्तव मौजूद रहे जिनके निर्णय को मोहम्मदी की जनता ने खूब सराहा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में शाहिद सलमानी ऋतिक बाल्मीकि शिवम दिवेदी अभिमान भारती सौरव द्विवेदी श्वेता गुप्ता दानिश खान निगम आयुष मिश्रा शिवा कश्यप मोहन सिंह शाहिद अंसारी सुबोध अग्निहोत्री मुख्य रूप से रहे जिनमे सीनियर गायन में पंकज सिंह वर्षा द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहे शाहिद अंसारी द्वितीय स्थान पर रहे एवं दानिश खान प्रथम स्थान पर रहे एवं नृत्य में प्रथम स्थान परअभिमान भारती एवं द्वितीय स्थान पर ऋतिक वाल्मीकि रहे एवं जूनियर नृत्य में तृतीय स्थान पर सारिका तिवारी एवं द्वितीय स्थान पर तनिष्क एवं प्रथम स्थान पर श्रावणी मराठा रही। स्पेशल प्रस्तुति में शिवम द्विवेदी एवं अश्वनी सिंह और मोहम्मदी के कलाकार दीपक सिंगरने भी कार्यक्रम में काफी धूम मचाई हम भी तैयार संस्था के अध्यक्ष अमित रस्तोगी कोषाध्यक्ष आशीष कटियार सोनू उपाध्यक्ष सनी गुप्ता महामंत्री संजय सक्सेना एवं संरक्षक के रूप में विनोद श्रीवास्तव नरेंद्र रस्तोगी राजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम कार्यक्रम के समापन में नगर पालिका अध्यक्ष कन्हिया मेहरोत्रा ने कहा कि हमारी नगर मोहम्मदी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इस साल की तरह हर साल बच्चों की प्रतिभा को जनता के सामने लाने के लिए नगर पालिका परिषद इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहेंगे जिससे हमारे नगर मोहम्मदी के बच्चे भी आगे जाकर हमारी मोहम्मदी का नाम रोशन कर सकें।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: