Translate

Sunday, October 28, 2018

पुर्वा खुतेमदारी मे स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

औरैया । विकासखण्ड सहार की ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे ग्राम प्रधान विमला देवी स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उडानें मे लगी हुयी है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जहाँ एक ओर मोदी व योगी सरकार स्वच्छता को लेकर करोडों रुपये खर्च कर रही वही उनके ही सरकार के नुमाइन्दे  इसकी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान विमला देवी खुद ही ठेकेदारो के माध्यम से शौचालय का निर्माण करवा रही है। ठेकेदार मानक के अनुरूप काम न करते हुए बिना नींव डाले हुये पीली ईट व घटिया सामग्री का प्रयोग करके कम लागत मे शौचालय बनवाये जा रहे है। ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे एक भी शौचालय मानक के अनुसार नही बनवाया गया। शौचालयो मे घटिया सामग्री प्रयोग होने के कारण क ई शौचालय गिरने की कगार पर है। क ई लाभार्थियो को करीब दो माह पहले सचिव द्वारा स्वीकृति पत्र बाटे गये थे जिनके आज तक न तो शौचालय बनवाये गये और न ही उनके खाते मे शौचालय की धनराशि भेजी गयी है स्वीकृति पत्र पाने वालो मे मंजू देवी, राधा देवी ,राजकुमार ,अनीता देवी ,कुसुमा देवी ,रंजना , विमला देवी , रिचा ,प्रीती  अंजू देवी आदि क ई लाभार्थी अभी ऎसे है जिनके खातो मे अभी तक न तो शौचालय का पैसा भेजा गया और न ही उनके शौचालय बनवाये गये। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान विमला देवी व सचिव उनके साथ भेदभाव कर रहे है तथा जो वास्तव मे पात्र है उनको शौचालय नही दिया जा रहा । ग्रामीण क ई बार इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी। शौचालय न होने से ग्राम पंचायत मे बहुत से लोग अभी भी अपने खेतों पर जाने को मजबूर है। योगी सरकार जहाँ स्वच्छता को लेकर इतने गम्भीर है तथा उनके द्वारा स्वच्छता को लेकर क ई योजनाये चलायी जा रही है लेकिन वही उनके अधिकारी व प्रधान धज्जियां उडानें मे लगे हुए है। नियामानुसार शौचालय का पैसा लाभार्थी को मिलना चाहिए। शौचालयो की जाँच न होने की वजह से ग्राम पंचायत पुरवा खुतेमदारी की जनता मे भयंकर रोष व्याप्त है। जिसमे मन्नी कठेरिया ,राजेन्द्र कुमार,विश्वनाथ,रामाधार ,कलट्टर कठेरिया ,देवेन्द्र कुमार ,श्यामजी,राजकुमार ,अशोक,सोनू ,सुरेन्द्र, शिवम आदि लोग है।

भ्रष्टाचार - मजाक बन कर रह गया शौचालय निर्माण कार्य

प्रधान मंत्री की महत्वाकांक्षी शौचालय निर्माण योजना पुर्वा खुतेमदारी सहार मे मजाक बनी है। माप दण्डो को किया गया है दरकिनार केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी शौचालय निर्माण योजना को लेकर आधुनिक नक्शा बनाया गया है। जिसमे शौचालय की उँचाई ,दरवाजे की माप , सेफ्टी टेंक की गहराई की मापी आदि शामिल किया गया है। लेकिन पंचायत पुरवा खुतेमदारी मे बनाये जा रहे शौचालय एक नये नक़्शे को ही दर्शाता है। खुले मे शौच बनी मजबूरी शौचालय की अनुपयोगिता के चलते ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे अभी भी ग्रामीण खुले मे शौच जा रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि शौचालय निर्माण मे इतना घटिया कार्य किया जा रहा है।कि हम चाह कर भी सुधार नही कर पा रहे है।कही कही तो शौचालय मे छत ही नही है और कही कही एक ही छोटा गड्ढा बनवाया गया। कुछ महीने पहले ही बने शौचालय गिरने की कगार पर है।

भ्रष्टाचार की नींव पर हुआ दिखावे का शौचालय निर्माण

देश के प्रधान मंत्री व प्रदेश के मुखिया योगी जी भ्रष्टाचार मिटाने की चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन उसका कोई असर होता दिखाई नही दे रहा है। पुर्वा खुतेमदारी के गांव सहार मे देखने को मिला जिसमे प्रधान मंत्री द्वारा चलायी गयी स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ शौचालय निर्माण मे जमकर धाधली हो रही है।

जिम्मेदारो पर हो कार्यवाही

खुले मे शौच मुक्त कर अवार्ड लेने की दौड़ मे लगे प्रधान व सचिव से लेकर जांच अधिकारी तक सभी अपनी आखे बन्द कर शौचालय निर्माण तो करा रहे है लेकिन इनकी गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया जा रहा है ग्रामीणों मानना है कि शौचालय निर्माण कार्य मे लगे प्रधान व सचिव ठेकेदार सहित अधिकारियों पर शख्स कार्यवाही होना चाहिए ।अन्यथा स्वच्छ भारत का सपना अधूरा रह जायेगा।तालाबो मे हुए कब्जे पर शौचालय का निर्माण,

पानी हो रहा प्रदूशित

पुरवा खुतेमदारी मे प्रधान विमला देवी द्वारा तालबो पर स्वयं खुद कब्जे करवा रही है तालाब की भूमि पर बनवा दिये गये शौचालय । स्वच्छता को लेकर ताक पर रख कर हो रहे है कार्य ।

No comments: