Translate

Sunday, October 28, 2018

चौराहे पर तैनात सिपाहियों ने बचाई ऑटो ड्राइवर की जान

रामबाग चौराहे पर पलटा ऑटो

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर तेज रफ्तार में  आते लोडिंग ऑटो असंतुलित होने से रामबाग चौराहे पर पलट गया जिससे चौराहे पर बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। चौराहे पर तैनात सिपाहियों ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो चालक को सकुशल ऑटो से बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की भीड़ ने ऑटो को खड़ा कर दिया। एत्माद्दौला थाने के सिपाहियों ने इससे पहले भी लोगों की जान यमुना में डूबने से बचाई है। और आज रामबाग चौराहे पर ड्यूटी करने वाले सिपाही अरुण जादोन और जितेंद्र कुमार इस ऑटो चालक के लिए फरिश्ता बने इन दोनों सिपाहियों ने इस ऑटो चालक की जान बचाकर पुलिस महकमे की शान को बढ़ाया है। इससे पहले लोगों की जान बचाने के लिए 2 अक्टूबर को इसी थाने के दो सिपाहियों को इंस्पेक्टर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है यह सम्मान इस थाने की हर सिपाही को लोगों की जान बचाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: