Translate

Monday, October 22, 2018

मोहम्मदी में शहीदों की याद में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी द्वारा उमा देवी चिल्ड्रंस अकैडमी में शहीदों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सी ओ मोहम्मदी श्री विजय आनंद ने मां शारदे का दीप प्रज्वलित कर की । कार्यक्रम में निबंध वाद-विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें शिवम त्रिवेदी,मारिया अंसारी,सालिब अंसारी,आयुष गुप्ता,राघवेंद्र सिंह आदि स्कूली बच्चों ने शहीद पुलिसकर्मियों के त्याग पर प्रकाश डाला बच्चों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। क्षेत्राधिकारी विजय आनंद, कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह,अतुल रस्तोगी व सनी गुप्ता ने पुलिस स्मृति दिवस पर 1959 में लद्दाख में चीनी फौजियों से लोहा लेते हुए शहीद पुलिसकर्मियों पर प्रकाश डालते हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 1 मिनट का मौन रखकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस मौके पर इंस्पेक्टर राम सिंह यादव,कस्बा इंचार्ज जे पी यादव, अब्बास नकवी,डॉक्टर जेड खान, दिनेश सिंह सोमवंशी आदि सहित तमाम पुलिसकर्मी व स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।

No comments: