Translate

Sunday, October 28, 2018

विधानसभा मोहम्मदी का कार्यकर्ता सम्मेलन विकास खंड मोहम्मदी के सभागार में संपन्न हुआ

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया सम्मेलन के मुख्य अतिथि धौरहरा लोकसभा प्रभारी तथा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा रहे वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद श्रीमती रेखा वर्मा तथा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे सम्मेलन में भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी सेक्टर अध्यक्ष तथा सेक्टर प्रवासी सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी महिला मोर्चा किसान मोर्चा अनुसूचित मोर्चा  के पदाधिकारी मौजूद रहे।सम्मेलन का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धौरहरा लोकसभा प्रभारी राजीव मिश्रा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किया गया कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सर्वाधिक निष्ठावान कार्यकर्ता है धौरहरा लोकसभा में जो अधिकारी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनेगा उसे अपना बोरिया बिस्तर बांधना पड़ेगा उन्होंने कहा कि धौरहरा लोकसभा रिकॉर्ड वोटों से जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता तन मन धन से जुट जाएं सांसद श्रीमती रेखा अरुण वर्मा ने कहां की भाजपा सरकार की योजनाओं ने प्रत्येक गांव को छुआ है जन धन योजना उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सहित तमाम ऐसी योजनाएं हैं गरीब जनता तक पहुंची हैं उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता तन मन धन से दिन रात मेहनत करके पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को विजई बनाता है वह भी निस्वार्थ भाव से ऐसा कार्यकर्ता किसी अन्य दल के पास नहीं है विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टी द्वारा दिए गए आगे के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और उनकी लोकप्रियता से विरोधी दल सकते में हैं उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें आज मोदी विरोध में नागनाथ और सांप नाथ आपस में गठबंधन कर रहे हैं जिन्होंने देश और प्रदेश को लूटने का काम किया वह सभी आपस में हाथ मिला रहे हैं क्योंकि भाजपा के केंद्र व प्रदेश सरकार ने इन लोगों के लिए लूट का कोई रास्ता नहीं छोड़ा उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि आप लोग पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों को समय से पूरा करें 2019 में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार  बनाने जा रही है सम्मेलन में भाजपा अवध प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख श्याम किशोर अवस्थी जिला महामंत्री मनोज वर्मा ब्लॉक प्रमुख आशीष रस्तोगी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता  अखिलेश त्रिवेदी अनिल शुक्ला पूर्व मंडल महामंत्री व लोक सभा संचालन समिति के सदस्य रवि शुक्ला विधानसभा संयोजक अतुल रस्तोगी सत्य प्रकाश शुक्ला रजनीश बाजपेई दीपक अग्निहोत्री बैभव प्रताप सिंह आलोक वर्मा शिशिर गुप्ता मनोज गुप्ता नरवीर कुशवाहा अमरीश तिवारी सहित सभी सेक्टर अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी व सेक्टर प्रवासी व सभी मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments: