बिलारी मुरादाबाद ।रूसतम नगर सहसपुर किला परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का शुभारंभ धूमधाम से किया गया।झांसी से आये कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया रामलीला के पहले दिन रावण,कुमभकरन,मेघनाथ का जन्म हुआ। बीच में रंगारंग का आयोजन भी किया गया ।जोकर की भूमिका बबलू ने की जिसने लोगों को हँसा हसा कर लोट पोट कर दिया ।कलाकारों में मुख्य रूप से सालकराम,मोनू राजा,काजल रानी,सपना रानी,उदय कुमार,अनिल,बबलू आदि ।कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य रूप से सतीश शर्मा,गजेनदर सिंह,संजय गुप्ता,संजू गुप्ता, शाकिर मलिक आदि का विशेष सहयोग रहा ।
मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment