Translate

Friday, October 12, 2018

सहसपुर किला परिसर में रामलीला का शुभारंभ

बिलारी मुरादाबादरूसतम नगर सहसपुर किला परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का शुभारंभ धूमधाम से किया गया।झांसी से आये कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया रामलीला के पहले दिन रावण,कुमभकरन,मेघनाथ का जन्म हुआ। बीच में रंगारंग का आयोजन भी किया गया ।जोकर की भूमिका बबलू ने की जिसने लोगों को हँसा हसा कर लोट पोट कर दिया ।कलाकारों में मुख्य रूप से सालकराम,मोनू राजा,काजल रानी,सपना रानी,उदय कुमार,अनिल,बबलू आदि ।कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य रूप से सतीश शर्मा,गजेनदर सिंह,संजय गुप्ता,संजू गुप्ता, शाकिर मलिक आदि का विशेष सहयोग रहा ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: