आगरा।। समाजसेवी विजयसिंह लोधी(मुखिया) ने उत्तर प्रदेश के मुखिया श्री आदित्य नाथ योगी से यूपी के सभी न्यायालय व दीवानी परिसरों मे दिव्यांग भाई -बहिनो की सुबिधा हेतु रेम्प व जनहित सीसीटीवी केमरा व दीवारों की सफ़ाई किये जाने की माँग की है ।श्री लोधी ने वताया कि दिव्यान्ग भाई बहिनो के लिये न्याय पाने के लिये किसी भी दीवानी परिसर में व्हील चेयरो के लिये रेम्प नही बनाये गये हैं जिससे दिव्यांगजनो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है 'तथा न्याय पाने के लिये किसी भी अधिकारी व श्री मान जज सहाब के न्यायालय मे नही पहुँच पाते हैं इसके लिये कई बार शासन को लिखा भी गया है लेकिन किसी भी विकलान्ग कल्यान अधिकारी व सचिव ने अभी तक उक्त कार्य को नही कराया है ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी (मुखिया) ने सभी परिसरों मे जनता व वकीलों द्वारा दीवानी परिसरो को तम्बाकू की पीकों से लाल कर दिया है उनको तत्काल सफ़ा कराया जाय तथा सभी परिसरों में सी.सी.केमरे लगबाये जाये व गंदगी करने बालो पर कठोर कार्यवाही हो .जो गंदगी करे उसकी पहचान कर उसको दंडित करने का प्रावधान किया जाय । श्री लोधी ने अबिलम्ब मुख्यमंत्री महोदय से जनहित मे पूरे प्रदेश मे न्यायालय परिसरों सुबिधानुसार दिव्यान्ग भाई बहिनो की व्हील चेयरों के लिये रेम्प तथा सी.सी.केमरा व दीवारों की सफ़ाई कराये जाने की माँग की है ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment