Translate

Friday, October 12, 2018

राष्टपति करेगे कृषक सम्मान से सम्मानित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के लिए
कानपुर कहते है परमात्मा कर्ता के किये गए कार्यो का फल जरूर देता है ऐसा ही कुछ माया देवी के ग्रह कार्य के अलावा अपनी बागवानी किये योगदान और उससे होने वाली आय से घर ग्रहस्ती मे किये सुधार के मद्दे नजर शासन द्वारा देश भर से सूची बद्ध किये गए 114 लोगो मे माया देवी को भी सामिल किया है आने वाली 25 तारीख को दूरदर्शन के लाइफ शो मे विजेताओं से प्रश्नोत्तर के बाद विजेताओं को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन मे होने वाले किसान सम्मान समारोह के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा यह जानकारी चौबे पुर के दिलीपनगर स्थित क्रषि अनुसंधान केन्द्र के वैग्यानिक अशोक कुमार ने आक्रास टाइम्स को एक साक्षातकार्य मे जानकारी दिया। उन्होने बताया डी डी कार्यक्रम की कार्यकारी श्रीमती अरूण रमा त्रिवेदी एवं मोइनुद्दीन ने माया को उनके निवास पर आमंत्रण सौपा।

No comments: