कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के लिए
कानपुर। कहते है परमात्मा कर्ता के किये गए कार्यो का फल जरूर देता है ऐसा ही कुछ माया देवी के ग्रह कार्य के अलावा अपनी बागवानी किये योगदान और उससे होने वाली आय से घर ग्रहस्ती मे किये सुधार के मद्दे नजर शासन द्वारा देश भर से सूची बद्ध किये गए 114 लोगो मे माया देवी को भी सामिल किया है आने वाली 25 तारीख को दूरदर्शन के लाइफ शो मे विजेताओं से प्रश्नोत्तर के बाद विजेताओं को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन मे होने वाले किसान सम्मान समारोह के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा यह जानकारी चौबे पुर के दिलीपनगर स्थित क्रषि अनुसंधान केन्द्र के वैग्यानिक अशोक कुमार ने आक्रास टाइम्स को एक साक्षातकार्य मे जानकारी दिया। उन्होने बताया डी डी कार्यक्रम की कार्यकारी श्रीमती अरूण रमा त्रिवेदी एवं मोइनुद्दीन ने माया को उनके निवास पर आमंत्रण सौपा।
Translate
Friday, October 12, 2018
राष्टपति करेगे कृषक सम्मान से सम्मानित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment