Translate

Friday, October 26, 2018

बूंद बूंद पानी को तरस रहा ग्रामीण

परसदेपुर , रायबरेली।। टापू पर बसा निनावां गांव बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहा है।अभी तक जल निगम की टंकी से पानी की थी सप्लाई। उसकी मोटर जलने से प्यासे तड़प रहें लोग। उत्तर प्रदेश जल निगम ने खड़े किए हाथ, ग्राम पंचायत पर थोपा सारा दारोमदार।चौकी क्षेत्र परसदेपुर के अन्तर्गत ग्राम निनावां टीले पर बसा है, जहां पर बोरिंग करना टेढ़ी खीर है। पीने के पानी की सप्लाई अमेठी रोड के बगल बनी पानी की टंकी से अभी तक होती थी।एक माह से उसकी मोटर जल गई है, जिसके कारण वहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पैंतीस परिवारों के कनेक्शन भी है।जल निगम जेई प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बिभाग के पास बजट नहीं है।बिभाग ने सारी फार्मेल्टी ग्राम पंचायत को भेज दिया है। ग्राम प्रधान को ही बनवाना है। ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तक उनके पास कुछ भी लिखित नहीं है, इसलिए जल निगम ही जिम्मेदार है। प्रभात सिंह, उमाशंकर सिंह , पप्पू, चंचल सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, शिव शंकर मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, लल्लू सिंह आदि लोगों ने मुख्यमंत्री व सलोन भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी व ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह उर्फ मोनू सिंह को शिकायतीपत्र देकर शीघ्र जल निगम की टंकी से पानी सप्लाई चालू किए जाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: