Translate

Saturday, October 27, 2018

अटसू में आयोजित दंगल मे पहलवानों ने दिखाया जोर

औरय्या से गुरदीप यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया।। अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा अटसू मे दो दिवसीय दँगल का आयोजन किया गया।मेला पूर्णिमा से लगता है।कस्बा मे तीन मेला लगेगा।मेले मे दँगल देखने के लिये आस पास के गाँव लोग भारी सख्या मे उमङे।मेले मे खिलोने से सजी दुकाने नजर् आयी।मेले मे बच्चे कुल्फी चाट पकोङे व खिलोने खरीदते नजर् आये।दँगल मे काँटे की कुश्तिया भी हुई। जिससे पहलवानो ने बङ चढकर् हिस्सा लिया।मेले मे सुरक्षा के लिये भारी पुलिस फोर्स भी मोजूद रहा।

No comments: