Translate

Thursday, October 25, 2018

बीपीएमजी इन्टर कालेज मे धूमधाम से मनाई गयी बाल्मीकि जयंती

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। ब्रह्मर्षि कहलाए वाल्मीकि जी जिन्होंने भगवान राम के जीवन चरित्र का बखान स्व लिखित आध्यात्म रामायण मे कर दिया था आज उनकी जयन्ती थी जिसे पूरी श्रद्धा के साथ खास तौर पर बिठूर के मन्धना कस्बा के बीपीएमजी इन्टर कालेज मे वाल्मिकी जी के चित्र पर विद्यालय प्रबन्धक पं प्रमोद जी द्विवेदी ने बाकायदा आरती की फिर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा अर्पित की इसी क्रम मे प्रिंसिपल लक्ष्मीकान्त द्विवेदी,वरूण यादव, रमेस तिवारी,शुभाष द्विवेदी , रामकुमार सविता आदि ने भी पुष्प अर्पित किये साथ ही छात्र छात्राओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

No comments: