Translate

Saturday, October 27, 2018

कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पहलवानों का हुआ चयन

पहलवानों ने जंप लगा कर अखाड़े में आजमाए दांव पेंच

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली ग्राम पंचायत सेमरा में लोक संगीत कुश्ती कबड्डी जैसे ग्रामीण खेलों को संरक्षण देने व विकसित करने का काम अरमान पहलवान बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने अपने गांव सेमरा में एक बेहतरीन कुश्ती अखाड़ा निर्माण किया है। यहां पहलवानों के लिए अखाड़ा जिम हॉस्टल तथा कुश्ती के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। सेमरा के आसपास के गांव में कुश्ती देखने दिखाने का बहुत शौक है। लोग अपने बच्चों को पहलवान भी बनाना चाहते हैं।  बच्चा चाहे किसी भी जाति धर्म से हो अरमान पहलवान सबको एक समान मनाते हुए कुश्ती कला में पारंगत करा रहे हैं। अरमान पहलवान ने कहा कि मैं अपनी कष्ट कमाई से क्षेत्र में इस शानदार कुश्ती स्कूल को स्थापित कर अपने आप में एक मिसाल कायम करना चाहता हूं।  अरमान कुश्ती दंगल कबड्डी खो-खो जैसे प्राचीन खेलो के कंपटीशन करवा के पहलवानों वह खिलाड़ियों को भी दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा को दर्शने का मौका देते रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: