कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। चातुर मास से कम नही होता कार्तिक का महीना जिसमे भोले नाथ के पुत्र कार्तिकेय का जन्म हुआ था। जिन्हे देव लोक की क्रतिकाओ से सज्जित किया गया था। भोले नाथ ने वरदान दिया था जिसके चलते इस मास मे जो भी भक्त गंगा मे डुबकी लगाता है उसे पूर्ण पुण्य फल की प्राप्ति होती है। उन्होने बताया आषाढ़ मास मे भगवान नारायण जो शयन करते है वे इस माह मे देव ठानी एकादशी को उठते है तुलसी की कथा जो शिवपुराण मे व्रितान्त आता है कुल मिलाकर यह माह पुण्यदायी माह है इस माह किया गया धर्म पुण्यदायी होते है।
Translate
Friday, October 26, 2018
कार्तिक मास मे गंगा स्नान फलदायी होता है : शरदेन्दु त्रिपाठी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment