Translate

Sunday, October 28, 2018

पत्नीयो ने रखा पतियो की लम्बी उम्र का व्रत। करवा चौथ

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुरे जनपद बडी श्रद्धा के साथ महिलाओं ने रखा अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म की मानता के अनुसार कहा जाता है कि करवा चौथ ही एक एैसा व्रत है जिसमे महिलाए अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए सारा दिन बगैर जलपान किये ही रहती व्रत और शाम के समय चॉद देखने के बाद अपने पति का चहेरा छलनी से देखती है।यह प्रथा सदियों से चली आ रही है इस दिन सभी महिलाएं सुंदर आभूषणों वस्त्रों आदि का उपयोग करती है ऐसी मनता है। या व्रत केवल सुहागिन महिला ही रखते हैं।

No comments: