Translate

Sunday, October 28, 2018

सोलह श्रंगार कर दुल्हन की साज सज्जा से सज धज कर महिला सखियो द्वारा करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखकर अपनी पति की दीर्घायु की कामना की

आगरा| पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी फेस दो पर महिला मंडली द्वारा सामूहिक करवा चौथ की पूजा की पुरोहित इंदिरा शर्मा द्वारा सभी महिलाओं में थाली घुमाने की रसम के साथ विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई वह करवा चौथ के व्रत की कथा भी सुनाई एक नगर में सात भाइयों में एक बहन थी भाइयों को बहुत प्यारी थी कार्तिक मास चतुर्थी को वह करवा चौथ का व्रत रखती है जब उसके भाई खाने के लिए अपनी बहन को बुलाते हैं वह कहती है मैंने अपनी पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है चांद देखने के बाद ही चांद को अर्घ देकर खाना खाऊंगी भाइयों को बहन को भूखा देखा नहीं गया वह एक पेड़ के पीछे आग जला आते हैं और बहन को छत पर ले जाकर कहते हैं देख बहन चांद निकल आया है वह उस पर अर्क दिलवा कर उसे जबरदस्ती व्रत खुलवा कर भोजन कराते हैं भाइयों को झूठे व्रत खुलवाने पर बहन ने जब पहला कौर खाया तो उसमें बाल निकला दूसरा कौर में खाते ही उसकी तबीयत खराब हो जाती है तीसरा कौर खाते ही पति का देहांत हो जाता है भाइयों को बड़ा पछतावा होता है वह अपनी बहन से माफी मांगते हैं वह फिर से व्रत रखवाते है विधि विधान के साथ पूजा कर चंद्रमा को अर्क देकर व्रत खोलती हैं उसका पति जीवित होता है यही सच्ची कहानी है इसीलिए सभी   सुहागने अपने पति की दीर्घायु के लिए इस करवा चौथ के व्रत को रखती है मौजूद रही मिनी छाबड़ा ,शिल्पा लूथरा ,चांदनी भोजवानी, निधि कपूर, रिद्धि सिद्धि, नवनीत, जया गुलाटी, लता भक्त यानी स्वाति मेंदीरत्ता मीनाक्षी, चहक भोजवानी  प्रीति मनीषा पूजा रोशनी यादव संगीता चावला ,पूनम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: