Translate

Tuesday, October 23, 2018

छात्राओं को दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

आगरा, उत्तर प्रदेश। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम मिशन साहसी के दौरान सी वी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खंदौली एवं आदर्श पब्लिक स्कूल पोइया चौराहा में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा साधारण तरीके से जैसे रुमाल से अपनी रक्षा करना दुपट्टे से अपनी रक्षा करना और भी कई तरीके से आत्मरक्षा के गुड़ सिखाये गये जिससे छात्राएं खुद अपनी जरूरत पड़ने पर अपनी एवं अपनी बहन एवं अपनी महिला मित्रों की सुरक्षा बिना डर के कर सकती है विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाये जा रहे मिशन की छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों और समाज में सराहना की जा रही है। सम्पूर्ण भारत में 30 अक्टूबर को होने जा रहे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ आगरा में  5000 छात्राओं का मेगा प्रदर्शन आगरा कॉलेज के मैदान पर एक शानदार तरीके से प्रशिक्षण होगा जिसमें छात्राएं अपना योगदान देकर एक विश्व रिकॉर्ड तैयार करेंगी आज प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर मनीष चौहान,अजय विश्वास और तहशील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक , जिला एसएफडी प्रमुख उपदेश चौहान सीवी इंटर नेशनल के डारकेटर आशीष शर्मा मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: